
श्रवणनाथ ज्ञान लाइब्रेरी हॉल में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित
हरिद्वार, 10 सितंबर। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं श्रवणनाथ मठ के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान गणेश सबके आराध्य हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनकी पूजा-अर्चना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति व सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

श्री आनंद निवास श्रवणनाथ ज्ञान लाइब्रेरी हॉल में श्री गणपति यात्रा संघ के 33 वे गणपति समारोह में मूर्ति स्थापना के दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि हरिद्वार में सर्व प्रथम श्रवण नाथ ज्ञान लाइब्रेरी में गणपति की मूर्ति की स्थापना मुंबई के लट्ठा पांडे द्वारा की गई थी। जिसे आज 33 वर्ष पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम पूज्यनीय भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना व आराधना करने से सभी विघ्न दूर हो जाते है। इसीलिए उन्हे विघ्न विनाशक कहा गया है।
भगवान गणेश की कृपा से श्रद्धालु के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने बताया कि गणेश चतुर्थी में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई जा रही है।
बताया कि इस वर्ष साढ़े पांच फुट की मूर्ति की स्थापना की गई है। इस अवसर पर,महंत रवि पुरी,स्वामी रघुवन, शैलेंद्र चोपड़ा, महेश जोशी, सुनील गर्ग, संजीव शर्मा, पीयूष कंसल, राजेश अग्रवाल, संजीव दत्ता, स्वामी रघुवन, सुरेंद्र जैन, प्रतीक सूरी, आशीष कुमार, वीरेंद्र अरोड़ा, अंकित रावत, संदीप अग्रवाल, सुंदर राठौर, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।