अपर मेलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण कर जल्द समाधान का दिया आश्वासन:देखे वीडियो
हरिद्वार। हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रविपुरी महाराज की मांग के बाद मेला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। अपर मेलाधिकारी ने हनुमान घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने दो दिन के अंदर घाट की रेलिंग जोड़ने, सफाई और पेंटिंग आदि का काम शुरू करने का आश्वासन दिया। लॉकडाउन के दौरान हाथी घाट पर पहुंच गया था। यहां हाथी ने घाट की रेलिंग तोड़ दी थी। इसको लेकर महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जंगल से आए हाथी ने हनुमान घाट पर रेलिंग को तोड़ दिया था। जिसे आज तक ठीक नहीं कराया गया था। गंगा बंदी के दौरान घाटों के सौन्दर्यकरण सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे थे। ऐसे में घाटों की टूटी रेलिंग को भी ठीक करवाने को लेकर मेलाधिकारी से बात की थी। इसके बाद शनिवार की शाम को अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां महंत रविपुरी महाराज ने उन्हें मुआयना कराया। अपर मेलाधिकारी ने दो दिन में घाट की रेलिंग की मरम्मत के साथ ही सफाई और पेंटिंग आदि का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।