उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी की नौकरशाही मुहिम जारी, 35 डिप्टी कलेक्टर समेत 63 अधिकारियों के तबादले, जाने कौन अब कहां देंगी अपनी सेवाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
शनिवार को अपने दो माह का कार्यकाल पूरा किया ओर इस अवसर पर दो आइएएस समेत 63 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया।
आइएएस इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा और जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष,
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 20 आइपीएस भी तबादले की जद में आए हैं। इस बार बड़ा फेरबदल जिलों में हुआ है।
35 डिप्टी कलेक्टर बदले गए हैं।
अपर सचिव कृष्ण कुमार वीके को उनके मूल विभाग पुलिस मुख्यालय के लिए अवमुक्त किया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में अपर सचिव आनंद स्वरूप से निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
आलोक कुमार पांडेय को अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।
अपर सचिव उमेश नारायण पांडेय को निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का जिम्मा सौंपा गया है।
पीसीएस डा अभिषेक त्रिपाठी से अपर आवास आयुक्त एवं संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लिया गया है।
पीसीएस प्रकाश चंद्र दुम्का को अपर आयुक्त आवास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा चंद्र सिंह मार्तोलिया से अधिशासी निदेशक, राजस्व पुलिस अभिलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा का अतिरिक्त पदभार वापस लिया गया है।
अपर जिलाधिकारी टिहरी रामजी शरण को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
मोहन सिंह बॢनया से नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश का जिम्मा वापस लेकर सचिव मसूरी देहरादून-विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरवीर सिंह से सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का जिम्मा दिया गया है। पंकज उपाध्याय से सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लेकर नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी का दायित्व सौंपा गया है।
सुंदर लाल सेमवाल से सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी व सचिव लोक सेवा का अधिकार आयोग का पदभार वापस लेते हुए परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर आकांक्षा वर्मा से नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर का पदभार वापस लिया गया है। रुड़की की संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय को इसी पद पर देहरादून, ऊधमसिंहनगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर, हरिद्वार के संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को इसी पद पर रुड़की भेजा गया है।
पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर श्याम सिंह राणा को उत्तराखंड परिवहन निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है। उप मेलाधिकारी (कुंभ) किशन सिंह नेगी का तबादला नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार के पद पर किया गया है।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नैनीताल-ऊधमसिंहनगर नारायण सिंह नबियाल को सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर के पद पर तैनाती दी गई है।
चम्पावत के डिप्टी कलेक्टर अनिल गब्र्याल को महाप्रबंधक जीएमवीएन,
टिहरी के डिप्टी कलेक्टर रज्जा अब्बास को सयुंक्त सचिव एमडीडीए,
ऊधमसिंहनगर के डिप्टी कलेक्टर विवेक प्रकाश को प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल के पद पर तैनाती दी गई है। देहरादून के विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अवधेश कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार,
उपायुक्त गन्ना काशीपुर विवेक राय को नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर,
हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून (उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार) के पद पर तैनाती दी गई है।
डिप्टी कलेक्टर जयवर्धन शर्मा को बागेश्वर से अल्मोड़ा, वैभव गुप्ता को चमोली से हरिद्वार, मुक्ता मिश्र को ऊधमसिंहनगर से पौड़ी, युक्ता मिश्र को टिहरी से देहरादून, कृष्णनाथ गोस्वामी को पिथौरागढ़ से चम्पावत, स्मृता परमार को हरिद्वार से पौड़ी, रविंद्र सिंह बिष्ट को पौड़ी से नैनीताल, गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से अल्मोड़़ा, सीमा विश्वकर्मा को अल्मोड़ा से ऊधमसिंहनगर व डिप्टी कलेक्टर राजकुमार पांडेय को अल्मोड़ा से बागेश्वर स्थानांतरित किया गया है।
सूचना आयोग में उप सचिव शालिनी नेगी को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी,
सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहगनर प्रत्यूष सिंह को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, संतोष कुमार पांडेय को डिप्टी कलेक्टर चमोली,डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी देवेंद्र सिंह नेगी को टिहरी, डिप्टी कलेक्टर देहरादून लक्ष्मीराज चौहान को डिप्टी कलेक्टर टिहरी,
उप मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम देहरादून सोनिया पंत को डिप्टी कलेक्टर टिहरी के पद पर तैनाती दी गई है।
संयुक्त सचिव एमडीडीए व स्टाफ आफीसर अध्यक्ष राजस्व परिषद को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी,
नगर आयुक्त रुद्रपुर रिंकू बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर चम्पावत,
महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम व संयुक्त सचिव एमडीडीए हर गिरि को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर, उप निदेशक मंडी परिषद व क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर परितोष वर्मा को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर और प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर चम्पावत के पद पर भेजा गया है
डिप्टी कलेक्टर गोपाल राम को देहरादून से टिहरी,
विजयनाथ शुक्ल को नैनीताल से हरिद्वार,
आकाश जोशी को उत्तरकाशी से पौड़ी,
अपर्णा ढौंडियाल को पौड़ी से रुद्रप्रयाग,
अपूर्वा सिंह को देहरादून से टिहरी,
योगेश सिंह को रुद्रप्रयाग से नैनीताल,
अजयवीर सिंह को टिहरी से पौड़ी, राहुल शाह को अल्मोड़ा से नैनीताल, बुशरा अंसारी को चमोली से अल्मोड़ा, मोनिका को अल्मोड़ा से बागेश्वर, प्रेमलाल को देहरादून से टिहरी, संगीता कन्नौजिया को देहरादून से हरिद्वार, सुंदर सिंह को ऊधमसिंहनगर को पिथौरागढ़ और प्रमोद कुमार को बागेश्वर से पौड़ी भेजा गया है। डा आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल की उपनिदेशक रेखा कोहली को नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर, बनाया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button