हरिद्वार: उद्योगति तोष जैन की ओर से कनखल थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में एक बार फिर नया मोड आ गया है। मुकदमे में नामजद यशपाल तोमर ने डीजीपी अशोक कुमार से मिलकर आरोप लगाया है कि कुख्यात राठी व जीवा आदि उसे जेल भिजवाकर हत्या कराना चाहते हैं और तोष जैन की ओर से दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा इसी साजिश का हिस्सा है। डीजीपी ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पिछले दिनों कनखल निवासी उद्योगपति तोष जैन ने परिवार के साथ मीडिया के सामने आकर अपनी जान का खतरा जताते हुए यशपाल तोमर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने हरिद्वार आकर तोष जैन के आरोपों को गलत बताते हुए यशपाल तोमर से हुई उनकी बातचीत के आडियो क्लिप जारी किए थे। इस मामले में गुरुवार को यशपाल तोमर ने देहरादून पहुंचकर डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। चिट्ठी देते हुए यशपाल तोमर ने बताया कि भूपतवाला स्थित जमीन उदासीन संप्रदाय के बाबा टहल दास से उनके शिष्यों व पुत्रों को मिली है। जमीन से जुड़े कई मुकदमें कोर्ट में चल रहे हैं। बताया कि जमीन से संबंधित टैक्स जमा उदासीन पंत के विभिन्न डेरों पर आयकर के 25 करोड़ से ज्यादा ब्याज का नोटिस आया है। जिस कारण यह जमीन कुर्क भी हो सकती है। इसी संबंध में बातचीत के लिए तोष जैन के बुलाने पर वह कनखल उनके घर गए थे। यशपाल तोमर ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी कुख्यात सुनील राठी, संजीव जीवा व उनके गुर्गे प्रताप सिंह उर्फ बोना चोर आदि झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं। नया मुकदमा भी इसी साजिश का हिस्सा है। यशपाल तोमर का कहना है कि वह पुलिस को हर साक्ष्य व दस्तावेज उपलब्ध कराने को तैयार है, कार्रवाई से पहले निष्पक्ष जांच की जाए। इसके बाद फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। डीजीपी अशोक कुमार ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।