हरिद्वार
युवा भारत साधु समाज से जुड़े संतो ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की माँग को लेकर किया प्रदर्शन,जाने पूरी खबर
हरिद्वार।युवा साधु संतो की संस्था युवा भारत साधु समाज से जुड़े संतो ने राज्य सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की माँग की है। इस मांग को लेकर साधु संतो ने हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। साधु संतो ने आरोप लगाया कि सनातन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों को सरकार अपने अधीन करके दुकान बनाना चाहती है जिसका वो घोर विरोध करते है। ऐसा तो कभी होने नहीं देंगे।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 30 दिनों के भीतर सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती तो वो पुरे प्रदेश में सरकार का उग्र विरोध करेंगे। वही कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने इस मामले को न्यायालय ले जाने की बात भी कही है।