धंसी सड़क बना गड्ढा,समाई बाइक ,जाने पूरी खबर

हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक जटवाड़ा पुल के पास एक बाइक सवार युवक अचानक ही गड्ढे में समा गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब ये युवक नहर पटरी से गुजर रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार को वक्त रहते गड्ढे से निकाल लिया गया वरना इस हादसे में युवक की जान भी जा सकती थी।

दरअसल हरिद्वार स्थित जटवाड़ा पुल के पास से गुजरने वाली सिंचाई विभाग की सड़क में अचानक गड्ढा हो गया। बीती रात ज्वालापुर निवासी शिवम धीमान सिडकुल स्थित कंपनी जा रहा था कि अचानक वो सड़क धंसने से हुए गड्ढे में समा गया। ये गड्ढा इतना बड़ा था कि युवक बाइक समेत गड्ढे में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने ये हादसा देख तुरंत ही बाइक सवार युवक को तो बाहर निकाल लिया लेकिन उसकी बाइक गड्ढे में अंदर समाती चली गई।
इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गड्ढे के अंदर गिरी बाइक को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में जैसे जैसे लोगो ने रस्सी डालकर एक दुसरे की मदद से युवक की बाइक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जटवाड़ा पुल से लालपुल की तरफ जाने वाली इस सड़क को अभी 8 महीने महीने पहले ही सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया था। लेकिन सड़क की गुणवत्ता की अगर बात करें तो इस सड़क में हुए गड्ढा ही गुणवत्ता को बयां कर रहा है।