हम सबको संकल्प लेना होगा कि हमारा जिला हरिद्वार भी जल्द 100% वैक्सिनेशन वाला बने:सुनील प्रजापति
हर व्यक्ति को देशहित में वैक्सीन लगवानी चाहिए,यह पूर्णतः सुरक्षित है:अभिषेक गौड़
हरिद्वार।वरिष्ठ समाजसेवी एवं अन्य संस्थाओं, राजनीतिक पार्टी एवं व्यापार मंडल में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले विनोद मिश्रा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई ऋषि कुल आयुर्वेदिक वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित डॉ नरेश चौधरी एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से डॉ नरेश चौधरी के नेतृत्व में इतने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है उसके लिए डॉ चौधरी एवं उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में चारों और युवाओं के सहयोग से निरन्तर टीकाकरण शिविर के आयोजन प्रतिदिन निरंतर चल रहें है उससे कोरोना महामारी पर तो लगाम कसेगी ही साथ ही साथ उसके प्रसार का खतरा भी कम होगा। एवं हम सबको संकल्प लेना होगा कि हमारा जिला हरिद्वार भी जल्द 100% वैक्सिनेशन वाला जिला बने।
उन्होंने वरिष्ठजनों व महिलाओं से बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने का आवाह्न किया।
वरिष्ठ समाज सेवी विनोद मिश्रा ने अपना प्रदेश वासियों को संदेश देते हुए कहा कि यह राष्ट्र सेवा का पुनीत कार्य है। हमें अपने आस-पास के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना चाहिए !