
कारोबारी तोष कुमार जैन के घर में हथियार बंद बदमाशों के साथ घुसने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि उत्तरी हरिद्वार की बेशकीमती जमीन को कब्जाने के लिए आरोपी वेस्ट यूपी के बदमाशों की मदद ले रहे हैं। जबकि कारोबारी की ओर से सौदा पहले ही निरस्त कर दिया गया था। रुपए भी लौटा दिए गए थे। लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी पक्ष लगातार दबाव बना रहा है। आरोपी पक्ष जमीन अपने नाम कराना चाहता है।
शहर के जाने-माने उद्योगपति और कांग्रेसी नेता रहे पारस कुमार जैन के पुत्र तोष कुमार जैन ने बीते रविवार को प्रेस वार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कनखल थाने में शिकायत देकर बताया था कि उनकी भूपतवाला स्थित जमीन का सौदा सुभाष गुप्ता निवासी बेहट लोनी व उनके जानकार यशपाल तोमर निवासी बागपत से वर्ष 2018 में हुआ था। 80 लाख रुपये उनको दिए गए थे। बीच में सौदा इस कारण निरस्त हो गया था कि आरोपी पक्ष समय पर रुपए नहीं दे पाया था। कारोबारी तोष कुमार जैन ने रुपये वापस कर दिए थे। आरोप है कि पारस कुमार जैन के निधन के बाद आरोपी पक्ष लगातार जमीन को अपने नाम कराने के लिए षड्यंत्र रच रहा है। बीते शनिवार को कारोबारी के भगवंत कुटी कनखल स्थित घर यशपाल कुछ वेस्ट यूपी के बदमाश लेकर आ धमका। आरोप है कि हथियारबंद बदमाश ने कारोबारी को दिल्ली कोर्ट में आकर कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए बुलाया है। दिल्ली जाने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत मिलने के बाद कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।