
हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिवंगत पारस कुमार जैन के पुत्र तोष जैन ने उत्तर प्रदेश के कुछ अपराधिक लोगों पर जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए दस्तावेज दिल्ली लेकर बुलाया है। दिल्ली न आने पर परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी है। आरोप है कि शुक्रवार की रात को ही 10 से 12 लोग हथियार लेकर उनके घर में घुसे थे और धमकी दी।
रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर उन्होंने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तोष जैन ने बताया कि वर्ष 2008 में उनके पिता ने भूपतवाला स्थित जमीन को बेचने के लिए सौदा किया था। लेकिन जिन लोगों के साथ सौदा तय हुआ था, उनके समय पर पैसा नहीं देने के कारण सौदा रद्द हो गया था। पिता के स्वर्गवास के बाद से उन्हें व उनके परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है। जमीन कब्जाने के लिए भूमाफिया उन्हें व उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उनसे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराने के अलावा अवैध रूप से वसूली भी की जा रही है। किराएदारों से किराया भी भूमाफिया वसूल रहे हैं। उन्हें लगातार डराया धमकाया जा रहा है। जिससे वे और उनका परिवार भय में जी रहे हैं। बदमाशों के भय के चलते वे आज तक पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए। तोष जैन ने बताया कि शुक्रवार को 10-12 हथियारबंद लोग भगवन्त कुटी कनखल स्थित उनके आवास में घुस आए और उन्हे व उनके परिवारजनों को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली आकर कागजों पर साईन कर देना। साईन नहीं करने पर परिवार के एक सदस्य की हत्या करने की धमकी दी। पूरे घटनाक्रम के साक्ष्य होने की जानकारी पत्रकारों के समक्ष रखते हुए उन्होंने बताया कि इसके बाद से वे और उनका परिवार बेहद डरे सहमे हुए हैं। पूरा परिवार मानसिक तनाव से जूझ रहा है। तोष जैन ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान उनकी पत्नि मोनिका जैन व पुत्र भी मौजूद रहे।