हरिद्वार। कनखल में दो पक्षों के नीच विबद हो गया। जिसमें युवकों ने अधिवक्ता अरुण भदौरिया के बेटे के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में दोनों तरफ से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबि रजत चौधरी के साथी मोनू गुर्जर, राहुल राठी उर्फ चकदे, कोतिक राणा पुत्र ऋषि राणा निवासीगण फुटबाल ग्राउण्ड के पास जगजीतपुर थाना कनखल, ठाका, बिट्टू चौधरी पुत्र ब्रह्मपाल, जाट राजा उर्फ बिट्टू समेत कई अन्य युवक आये। अधिवक्ता के बेटे को जान से मारने की नियत से अपने- अपने हाथ में लियें हथियार व डण्डे लाठी से हमला किया। राजा ने अधिवक्ता के बेटे के सिर पर तमंचे से वार किया। जिसमें बेटे को गुम चोटें भी आई। मारपीट की वीडियो की पुलिस को उपलब्ध कराई गई। उधर दूसरी पक्ष के मोनू गुर्जर पुत्र अचंल सिहं उर्फ सुशील सिहं निवासी राजविहार कनखल ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि वह रैली के लिए रविवार को भाजपा कार्यालय जा रहे थे। तभी आरोपी सागर जट, काली, लक्की, कमल, दीपक राजपूत, कुकनु ठाकुर और अन्य 15 लोगों ने तलवार और लाठी डंडों से हमला बोल लिया। दोनों पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के साथ ही एक पक्ष से मोनू गुर्जर निवासी देवबंध बिलासपुर, सहारनपुर यूपी हॉल निवासी राज विहार कनखल और प्रिंस राणा उर्फ ऋषि राणा निवासी राज विहार कॉलोनी जगजीतपुर और दूसरे पक्ष के सागर कश्यप उर्फ जट निवासी शेखुपूरा कनखल और बीसू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान निवासी पंजनहेडी कनखल को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी जगजीतपुर बृजपाल सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।