हरिद्वार।
वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने और जाति सूचक शब्द प्रयोग करने के आरोप में सिडकुल पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी सुमित चौहान पुत्र धन सिंह चौहान निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो भाई अंकुर और विजयपाल को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि बीते 4 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम और अर्जेंटीना के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के बाद आरोपियों ने वंदना कटारिया के हरिद्वार रोशनाबाद गांव स्थित घर के बाहर पटाखे फोड़े और जाति सूचक शब्द कहे। जिसके बाद पुलिस ने वंदना के भाई चंद शेखर कटारिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। सीओ सदर डॉक्टर विशाखा अशोक ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।