हरिद्वार/मंगलौर। पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17.76 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। सूचना मिली की ईदगाह रजवाहे की पटरी के पास दो आरोपी स्मैक बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। सूचना मिलते है ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों कि तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 17.76 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी एहसान उर्फ कल्लू पुत्र फकीरा निवासी मोहल्ला बन्दरटोल मंगलौर के कब्जे से 8.82 ग्राम स्मैक जबकि दूसरे आरोपी सरफराज पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला बन्दरटोल मंगलौर के कब्जे से 8.94 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसी व्यक्ति को स्मैक बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दिया है और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक शहजाद अली प्रभारी चौकी कस्बा मंगलोर
- उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह कोतवाली मंगलौर
- कॉन्स्टेबल मेहराज आलम 4.कॉन्स्टेबल हरीश लिंगवाल 5.कांस्टेबल मनमोहन