हरिद्वार। पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं नगर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की निधि से पुस्तकालय बनाए जाने का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि राजनीति से पैसे तो जारी हो गए। पुस्तकालय आज तक नहीं बन पाए। अब खाने में नगर निगम को हैंड ओवर पूरे पुस्तकालयों मैं मेज कुर्सियां आदि बनाने के लिए टेंडर निकालने की तैयारी कर दी उसके लिए कोटेशन निकाल दी गई। मेयर अनिता शर्मा ने फाइल पर हस्ताक्षर करने से तब तक इंकार कर दिया तब तक उन्हें मौका मुआयना कर धरातल पर पुस्तकालय न दिखाए। मेयर के निरीक्षण में कई जगहों पर शराब की खाली बोतले पुस्तकालयों में मिली।
मेयर ने खड़खड़ी स्थित कुंज गली में निरीक्षण किया। पुस्तकालय बताये जाने वाले स्थान पर बारात घर लिखा हुआ था। यहां खंडहर में तब्दील इस स्थान पर शराब की कई खाली बोतलें मिली। इसके साथ ही देवपुरा के पास टंकी नंबर के पास पुस्तकालय बंद मिला। यहां की अधिकारियों के पास चाबी ही नहीं थी। शिवलोक कॉलोनी में महिलाएं पुस्तकालय में महिलाएं गेहूं सूखाते हुए मिली। जबकि शराब की खाली बोतलें भी मिली। कुल मिलाकर सभी स्थानों पर धरातल पर पुस्तकालय सही ढंग से नहीं मिले। वहीं लोगों का कहना है कि अगर इस मामले को सही ढंग से उठाया जाए और इसकी जांच हो जाए तो घोटालेबाज सलाखों के पीछे होंगे।