हरिद्वार – टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाकर भारत का नाम रोशन करने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर बधाई देने वालो का तांता लगा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली के साथ सैकड़ों ग्रामिण वंदना कटारिया के घर पहुँचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने सरकार से माँग की वंदना कटारिया के नाम पर बड़ा स्टेडियम बनाया जाए और उसमें हर खेल के प्रशिक्षित कोच रखें जाएं ताकि देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया उत्तराखंड ही नही पूरे देश की बेटी है, टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने इतिहास रचकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने साबित कर दिया देश की बेटियां भी बेटों से कम नही है और बल्कि वो बेटों से भी आगे निकल गई है। इसलिए उन्होंने आमजन से भी अपनी बेटी की प्रतिभाओं का संम्मान करने और उन्हें आगे बढ़ाने की अपील की।
वंदना कटारिया की माता के साथ तीनों भाई पंकज, शेखर और लाखन समेत पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है।
बधाई देने वालो में दिलशाद शहजाद, सनव्वर , यामीन, शब्दर और रोशन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।