हरिद्वार

शहर की पॉश कॉलोनी में जंगली हाथी के आने से दहशत,देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हाथी का वीडियो

हरिद्वार। बिलकेश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी आने से दहशत फैल गई। हाथी के कॉलोनी में टहलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अक्सर इस कॉलोनी में जंगली हाथी आते रहते हैं। उधर कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है जबकि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की टीम लगातार गश्त पर रहती है उसके बावजूद दीवार फांद कर हाथी आसानी से कॉलोनी में प्रवेश कर रहा है इससे पहले भी कई बार हाथी कॉलोनी में आकर उत्पात मचा चुका है बीते साल हाथी ने गाड़ियों के अलावा दीवार तक तोड़ दी थी।
दरअसल हरिद्वार का अधिकतर क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व और वन विभाग से सटा है। इसी के चलते अकसर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में चले आते है। ताज़ा मामला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी पॉश कॉलोनी बिलकेश्वर का है। जहाँ मंगलवार देर रात पार्क से निकल कर एक गजराज कॉलोनी में गया। रातभर हाथी कॉलोनी में ही घूमता रहा। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बड़े ही आराम से कॉलोनी में चहलकदमी कर रहा है। गनीमत यह रही कि हाथी ने तोड़फोड़ नहीं की और सैर सपाटा कर कुछ घंटों में हाथी कॉलोनी से चला गया स्थानीय निवासी शिखर पालीवाल ने बताया कि अक्सर हाथी कॉलोनी में आ रहा है रात भी हाथी कॉलोनी में आया और चला गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र जैन ने बताया कि कॉलोनी में जंगली जानवरों से भय का माहौल बना हुआ है।

वही रितेश अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गस्त लगनी चाहिए क्योंकि यहां रहने वाले लोग देर रात को भी आते है जिसके कारण भय का माहौल बना रहता है ।राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को सूचना दे दी गई थी

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button