सनातन हिंदू धर्म का प्रमुख केंद्र होगा श्रीराम मंदिर: विश्वप्रश्न तीर्थ स्वामी:देखे वीडियो

हरिद्वार, 4 नवंबर। ब्रदीनाथ के लिए रवाना हुए विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी विश्वेश तीर्थ महाराज के शिष्य व श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा विश्व हिंदू परिषद के सलाहकार श्रीमध्वाश्रम के अध्यक्ष स्वामी विश्व प्रश्न तीर्थ महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य रूप से निर्मित हो रहा श्रीराम मंदिर सनातन हिंदू धर्म का प्रमुख केंद्र बनेगा। हरिद्वार स्थित श्रीमध्वाश्रम पहुंचे स्वामी विश्व प्रश्न तीर्थ महाराज ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जन जन के आराध्य भगवान श्रीराम का जीवन सभी को प्रेरणा देता है। अपने चरित्र से आदर्श समाज की स्थापना का संदेश देने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण शुरू होने से समस्त हिंदु समाज में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि लव जेहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति छोड़कर भारतीय संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। श्रीमध्वाश्रम के प्रबन्धक मनोज जोशी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी विश्वेश तीर्थ महाराज ने ही मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना की थी। ब्रह्मलीन स्वामी विश्वेश तीर्थ महाराज के शिष्य स्वामी विश्व प्रश्न तीर्थ महाराज श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। इस दौरान विष्णु मूर्ति, कृष्णा नागा, श्रीनिवास, अनीश, श्रीनाथ, सुदर्शन, हरि कृष्णा, नवीन श्रीगेश्वर, श्रीधर, अक्षय, कमल पटेल ,नरेंद्र,आदि मौजूद रहे।