हरिद्वार
वीडियो:वैक्सीन सेंटर पर विवाद, हाथापाई की नौबत आई, जानिए पूरी खबर

हरिद्वार। देवपुरा चौक के समीप भारत सेवाश्रम संघ में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन लगाने को लेकर विवाद हो गया। अंदर पहुंचे एक युवक के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही हाथापाई कर दी गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने की बात कहते हुए गेट पर ताला लगा दिया गया। जिससे लोगों में गुस्सा पैदा हो गया। लोगों ने मौके पर कड़ी नाराजगी जताई और गेट बंद करने का विरोध भी किया। लोगों ने आरोप लगाया कि अपने खास परिचितों को गेट खोल कर अंदर वैक्सीन लगवाई जा रही है। जबकि अन्य लोगों को वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर जाने के लिए कह दिया।