राजनीतीहरिद्वार

वीडियो:बीजेपी अपने प्रवक्ता के बयान पर देवभूमि की जनता से मांगे माफी : आप



आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी के प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कार्यकर्ताओ ने भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर पुतला दहन किया और उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने पर मुख्यमंत्री से माफी की मांग की ।
इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और अनाप शनाप बोल रहे है । अरविंद केजरीवाल के 300 यूनिट फ्री की गारंटी के बाद बीजेपी और कांग्रेस बौखला गयी है । अपना खोता जनाधार देखते हुए अब बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को भिखमंगा तक कहने लगे है। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा दिये गए बयान की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री और बीजेपी से सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी की मांग करते है ।
जिलसचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता द्वारा प्रदेश की जनता को भिखमंगा कहना देवभूमि उत्तराखंड का अपमान है। इनके नेता सत्ता में इतने चूर है कि अपना मानसिक संतुलन तक खो बैठे है ।
बीजेपी प्रवक्ता ने तो सीधे उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहा,बीजेपी को इसका जवाब देना होगा और उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी होगी।आप ने उत्तराखंड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी बौखलाहट में आ गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहने लगे। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही और हमारी मांग है बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए।
विधानसभा मीडिया प्रभारी एड्वोकेट सचिन बेदी ने कहा कि भाजपा ने नेता अपना खोता हुआ जनाधार देखते हुए अन्तर्गल बयानबाजी दे रहे है । जनता इनके कृत्यों को माफ नही करने वाली औऱ आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी ।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी ,अनिल सती, एड्वोकेट सचिन बेदी (विधानसभा मीडिया प्राभारी) , जिला सोशल मीडिया प्राभारी पुलकित गोयल एवं अर्जुन सिंह, तनुज शर्मा (संगठन मंत्री) , मयंक गुप्ता , राकेश यादव , गीता देवी , भरत कुमार, शाह अब्बास , वेदप्रकाश पाल , जुबैर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button