
हरिद्वार।पुनीत कुमार निवासी धीरवाली ज्वालापुर द्वारा बताया गया की मध्य मार्ग से धीरवाली ज्वालापुर को जाने वाले रास्ते के पास रात्रि 11:15 पर उसके ऑटो को रोक कर अपाचे मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों द्वारा उसके ऑटो के गल्ले से ₹200 लूट लिए और उसका मोबाइल भी लूट लिया तथा उसका जान से मारने की नियत से गमछे से गला दबाया गया जिसके आधार पर थाना रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 293 / 21 धारा 394 आईपीसी पंजीकृत कर चेकिंग कराई गई तो सेक्टर 3 प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह 4:00 बजे करीब तीन बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए जी ने रुकने का इशारा किया गया तो तीनों भागोवाली जंगल की ओर भाग गए पुलिस द्वारा रुकने को कहा गया तो उनके द्वारा मोटरसाइकिल तेजी से भगाई जिस कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई बदमाश भागने लगे जिन्हें पुलिस पुलिस द्वारा रुकने को कहा गया एक बदमाश पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया .पुलिस से बचते हुए ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया एक अभियुक्त मौके से भागने में फरार हो गया भागने का कारण पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने 4 घंटे पहले एक टेंपो वाले से मोबाइल और पैसे लूटे है अभियुक्तों के कब्जे से मोटरसाइकिल मोबाइल रुपए एक तमंच एवं खोखा बरामद किया गया एक अभियुक्त भागने में फरार हो गया
पकड़े गए अभियुक्त
- दिवाकर पुत्र सुनील कुमार निवासी नूरपुर बिजनौर
- आकाश कुमार पुत्र अभिषेक निवासी उपरोक्त
फरार अभियुक्त विशाल उर्फ सोनू पुत्र दीपक कुमार निवासी बिशनपुरा जनपद बिजनौर
बरामद माल घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
लूटा मोबाइल रुपये एक तमंचा मय खोखा
पंजीकृत मुकदमा 1.मुकदमा अपराध संख्या 293 /21 धारा 394 आईपीसी 2.मुकदमा अपराध संख्या 294 /21 धारा 307; 34 आईपीसी 3.मुकदमा अपराध संख्या 395 / 21 धारा 25 शस्त्र अधिनियम
पुलिस टीम
1निरीक्षक कुंदन सिंह राणा
2.व0 उ0नि0 विक्रम सिंह धामी 3.उ0नि0 मेहराजुद्दीन 4.कॉ0 चंदन 5.कॉ0 रविंदर 6.कॉ0 प्रीतम 7.कॉ0 अमित राणा - कॉ0 TAZWAR
उपरोक्त अभियुक्त गणों को पकड़ने में कांस्टेबल चंदन द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया