हरिद्वार

आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी विकास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री, मदन कौशिक ने आज हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का फीता काटकर शुभारम्भ किया।  


इस अवसर पर मदन कौशिक ने आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव की सराहना करते हुये कहा कि सबसे पहले यह मेला हरिद्वार में ही शुरू हुआ है और शहर के अनेक इलाकों में इनका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन महोत्सवों में एक भी विदेशी सामान नहीं रखा जायेगा। सारा शहर जब आयेगा, यहां से सामान खरीदेगा तो निश्चित रूप से आने वाले समय में जब आत्मनिर्भर भारत की हम बात करते हैं तो इसकी शुरूआत नीचे से ही होगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही उत्तम विचार है। 
मदन कौशिक ने आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव में लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया तथा स्टाॅलों में रखे गये उत्पादों  की सराहना करते हुये स्वयं सहायता समूहों एवं वहां स्टाॅल लगाने वालों का उत्साहवर्द्धन किया। 
इससे पूर्व शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी विकास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री का जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। 
आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव में-तेज सहायता समूह, स्वाति सहायता समूह, अर्पिता क्रियेशन, सम्पूर्ण महिला सहायता समूह, अर्जुन हैण्डलूम, रीना स्वयं सहायता समूह, राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह, ज्येाति स्वयं सहायता समूह, सजल हस्त शिल्प उत्पाद, शिव शक्ति एवं राधे-राधे स्वयं सहायता समूह, कृषि प्राविधिकी प्रबन्धन अभिकरण, समृद्ध प्रवाह ग्रोथ सेण्टर, आशीष महिला सहायता समूह, प्रिन्स फूड प्रोडक्ट, एक नई सोच स्वयं सहायता समूह, नेचर महिला स्वयं सहायता समूह धार्मिक पुस्तकों, पर्यटन आदि के आकर्षक स्टाॅल लगे हुये थे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बी0एच0ई0एल0 के सेक्टर-4 स्थित मैदान में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया, जहां जिलाधिकारी का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत  किया गया। जिलाधिकारी ने सेक्टर-4 में लगे स्टाॅलों का अवलोकन किया तथा स्टाॅलों में लगे उत्पादों की सराहना की और स्टाॅल लगाने वालों का उत्साहवर्द्धन किया। 
इन अवसरों पर राजीव शर्मा नगरपालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष, बीएचईएल, ईडी, के0के0 मिश्रा, एडीएम, जयभारत ंिसंह, मुख्य नगर अधिकारी, जगदीश लाल, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला उद्यान अधिकारी, नरेन्द्र यादव, पर्यटन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button