हरिद्वार

परशुराम अखाड़ा की बैठक: सनातन धर्म की रक्षा के लिए कदम उठाने पर चर्चा


हरिद्वार। चंडीघाट स्थित बाबा हठयोगी महाराज के आश्रम में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की बैठक आयोजित की गई। सनातन धर्म की रक्षा के लिए कदम उठाए जाने के विषय पर चर्चा हुई।


अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सनातन धर्म कि रक्षा के लिए आगे आए। कहा कि आज कल के युवा पीढ़ी के लिए निःशुल्क अस्त्र शस्त्र विद्या सिखाने की शुरुआत दिन मंगलवार 29/06/2021 से करने का आव्हान किया है। सपना है कि हमारे आज कल के युवा पीढ़ी गलत कार्यों कि तरफ न भटक कर अगर अपने धर्म की रक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा भारत देश फिर से विश्व गुरु बनकर उभरेगा। इस अभियान में हमारे तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा। अखाड़ा में फरसा तलवार आदि के साथ साथ वेद पुराण की शिक्षा भी प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा 24/07/2021 को होने वाले गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पूजन आराधना संगीत कार्यक्रम के लिए भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर गुरुदेव हठयोगी आचार्य पवन शास्त्री पंडित अधीर कौशिक शीतला प्रसाद उपाध्याय जिला मंत्री अंकित शर्मा राहुल राघव आचार्य रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button