कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: फर्म और लैब संचालकों से पूछताछ:देखे वीडियो
हरिद्वार।कुंभ में मेले के दौरान कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़े में प्रशासन की टीम ने फर्म और लैब संचालकों से कई घंटे तक पूछताछ की। मेले के दौरान कोरोना जांच में हुई धांधली को लेकर टीम ने कई सवाल आरोपियों से कई सवाल पूछे। जबकि दिल्ली की लैब के संचालक अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंच पाए। वहीं फर्म के पार्टनरों ने कुंभ में कोरोना जांच की बात से साफ इनकार किया है।
जांच करने वाली प्रशासन की टीम के नोटिस भेजने के बाद गुरुवार को फर्म के शरत पंत और मल्लिका पंत रोशनाबाद मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। सुबह 10:30 बजे से शाम चार बजे तक पूछताछ चलती रही। जांच टीम के इंचार्ज सीडीओ सौरभ गहरवार और उनके सहयोगियों ने करीब 30 से अधिक सवाल दोनों से पूछे। फर्म के बयान भी जांच टीम ने दर्ज किए। सीडीओ सौरव गहरवार ने बताया कि फर्म के बयान दर्ज किए गए हैं। लैब से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी लैब की ओर से भी सोमवार तक का समय मांगा गया है।