श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर
हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था की ओर से कनखल स्थित श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने किया। शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाई।
वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को जागरूक करते हुए कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि कोरोना का हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम मन में न रखें। यह पूरी तरह सुरक्षित है। खुद भी इसे लगवाएं। दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार वैक्सीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा में
18 प्लस वाले लोगों को शिविर का आयोजन कर कोविड़ का टीका लगाया गया। संस्थापक अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि वैक्सीन से कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए सभी को बढ़ चढ़कर बेझिझक वैक्सीन लगवानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम कीर्ति राणा,ऋतु गोस्वामी, सहायक सुपर वाइजर सुनीता कश्यप के सहयोग से लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक दिवाकर, कोषाध्यक्ष सुधीर रोहेला, सुधांशु चौहान, शिवा लोधी, निशांत प्रजापति, आशीष कुमार चौहान, विपिन चौहान, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।