बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, घाट और झोपड़ियां डूबी.. देखें वीडियो

हरिद्वार। पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गंगा उफान पर आ गई। जलस्तर बढ़ने के बाद चंडीघाट और कनखल में गंगा किनारे बने घाट डूब गए। जबकि आसपास बनी झोपड़ियां भी डूब गई। लेकिन लोग फिर भी झोपड़ियों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थे।
बारिश के कारण बढ़े गंगा के जलस्तर के बाद कनखल के सतीघाट के आसपास का पुरा हिस्सा पानी में डूब गया। श्मशाम घाट के पास बने पुल के ऊपर से भी पानी आ गया। वहीं शहर में भी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। चंडीघाट के पास निर्माणाधीन पुल का पड़ा सामान भी बह गया। यहां गंगा किनारे बनी झोपड़ियां भी पानी में झूब गई। इनमें रहने वाले लोग बाहर निकलकर खड़े हो गए। लेकिन यहां से अपना सामान लेकर जाने को तैयार नजर नहीं आए। पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार की रात को ही एलाउंसमेंट कर लोगों को गंगा किनारे वाले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सचेत कर दिया था।