बुजुर्ग दंपत्ति को मारी टक्कर, मदद को पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी

हरिद्वार। स्कूटी से अपने घर लौट रहे बुजुर्ग दंपत्ति को बाइक सवार टक्कर मारकर भाग निकला। वहां से गुजर रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज बुजुर्ग दंपत्ति को देख अपनी कार रुकवा दिया। उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि बुजुर्ग ने परिवार के आने तक कहीं जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिवार वाले पहुंचे और बुजुर्ग दंपत्ति को अपने साथ ले गए।
शनिवार की शाम को श्रवणनाथ नगर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति बिरला घाट स्थित मंदिर से पूजा अर्चना कर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। बिरला पुल से श्रवणनाथ नगर में अंदर आ रहे रास्ते पर बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिरकर घायल हो गए। नीचे गिरने के कारण सर में हल्की चोट लगने से घबराहट होने से बुजुर्ग महिला को काफी देर तक कुछ याद नहीं आ रहा था। अपनी कार से आ रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी बुजुर्ग दंपत्ति को देख तुरंत अपनी कार रुकवा दी। अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले जाने के लिए कहा तो बुजुर्ग ने इनकार कर दिया। परिवार के आने तक कहीं न जाने की बात कही।जिसके बाद उनके परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए। जिसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी अपनी कार में बैठकर निकले। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मानवता के नाते बुजुर्ग दंपत्ति की सहायता के लिए रुके थे। ऐसी स्थिति में सभी लोगों को रुककर सहायता करनी चाहिए।