corona 19हरिद्वार

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए किया गंगा पूजन

फायर ब्रांड कहे जाने वाले हिंदूवादी विचारधारा के प्रख्यात वक्ता स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने हरिद्वार पहुंचकर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा की पूजा अर्चना की ।
श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में संत समाज के दर्जनों दिग्गज तथा कई वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे ,
स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल पूरे विश्व के साथ-साथ हमारे पूरे देश पर काल का ग्रास बन कर बरसा है, जिसमें हमारे लाखो हजारों भाई और बहने अकाल ही काल का ग्रास बने हैं आज हम मां गंगा की पूजा अर्चना कर उन सब भाई बहनों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना कर रहे हैं,
इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित और अधीर कौशिक ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में हमारे जो देशवासी बेमौत ही मारे गए हैं ,उन सब की आत्मा की शांति के लिए हम सब यहां एकत्र हुए हैं और हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि उन सबको मोक्ष प्रदान करें तथा अपने चरणों में स्थान दे, पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हम सरकार से भी अपील करते हैं कि कोरोना संक्रमण से जो लोग ग्रसित होकर वैकुंठ को प्राप्त हुए हैं उनके परिजनों की हर संभव सहायता की जाए।
इस अवसर पर शाक्त अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य ललिता नंद जी महाराज ,हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद जी महाराज ,सामाजिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विनोद गिरि महाराज, पवन शास्त्री अंकित शर्मा, कुलदीप सैनी, रोहित शर्मा ,पंचपुरी हलवाई समाज के अध्यक्ष धाम सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष सोमपाल सिंह, दीपक शर्मा ,मयंक भारद्वाज शीतल उपाध्याय ,कश्यप दल फाउंडेशन के अरुण कश्यप, दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button