हरिद्वार। कोरोना के कारण व्यापार ठप होने से परेशान व्यापारियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू में मांग के बावजूद व्यापारियों को राहत नहीं देने से नाराज युवा व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा व्यापारियों ने युवा व्यापारी अमन शर्मा के नेतृत्व में हरकी पैड़ी से लेकर ललतारो पुल तक व्यापार मंडल के नेताओ और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए अमन शर्मा व अमन गर्ग ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द व्यापारियों को राहत पैकज दे। अमन शर्मा ने व्यापारी नेताओ को चेतावनी दी कि आप संगठित होकर गुटबाज़ी ख़त्म करे। अन्यथा युवा व्यापारी उनके ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन करके उन्हें घर बैठाने का कार्य करेंगे। मधुसुधन शर्मा और श्री गुरुगोरक्षनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष लॉकडाउन ने पूरी तरह व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी थी। अब फिर से व्यापार कोरोना की दूसरी लहर से लगे कर्फ्यू से चौपट हो गया। लेकिन सरकार व्यापारियों की सुनने तक को तैयार नहीं है। रोजी रोटी का संकट खड़ा होने से व्यापारी मरने की कगार पर है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। रवि जैसल व राजीव भार्गव ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की तरफ़ ध्यान देते हुए जल्द राहत देनी चाहिए। वरना व्यापारियों को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में आयुष पराशर, शुभम अग्रवाल, शिवम् बहुखंडी, माधव बेदी, वरिद विध्यकुल, विकास चौरसिया, विजय शर्मा आदि युवा व्यापारी शामिल रहे।