मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब करना चाहते थे आरोपी : सुरेश राठौर
बोले, अपराधी किसी भी जाति या बिरादरी का हो, बख्शा नहीं जाना चाहिए
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस के कार्य की प्रशंसा की और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आरोपी मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि षड्यंत्र कर मुझे ब्लैकमेल कर छवि खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब करने वाले लोगों के मुहं पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला सुरेखा को भाजपा से पहले से ही निष्कासित है। उसकी करतूतें भी सबके सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के गिरफ्तार किये गए दो आरोपियों का दूसरे राजनीतिक दलों से रिश्ता है। इसलिए सब मिलकर मेरे खिलाफ राजनीतिक और सामाजिक षड्यंत्र रच रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी जाति या बिरादरी का हो, बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग उठाई।