शिक्षा
एसडीआइएमटी में आॅनलाईन क्लाॅसेस प्रारम्भ
अनुराग गुप्ता
हरिद्वार 29 अक्टूबर । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, हरिद्वार में एम0बी0ए0, बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 की आॅनलाईन क्लाॅसेज प्रारम्भ हो गयी है। कोविड 19 को देखते हुए वर्तमान में संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आॅनलाईन माध्यम से पढ़ाई करायी जा रही है। संस्थान की डीन एकेडमिक ने बताया कि बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 एवं एम0बी0ए0 की कक्षायें सरकार की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए आॅनलाईन के माध्यम से आरम्भ की गयी है। विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वह घर से ही रेगुलर होकर आॅनलाईन कक्षाओं में भाग लें ताकि उनका समय पर कोर्स पुरा हो सकें। इस अवसर पर डाॅ0 अंशुल शर्मा, डाॅ0 राहुल मोर्य, पुजा विश्वकर्मा, दिव्या नेगी, दिव्या शर्मा, ऋतु अरोड़ा ने आॅनलाईन कक्षायें आरम्भ कर दी है।