बैरागी कैंप से मंदिरों सहित हटवाया अतिक्रमण:देखे वीडियो


हरिद्वार: कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने सोमवार को कनखल के बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटवाया। सिंचाई विभाग की जमीन पर पांच मंदिर सहित कई भवन बनाए गए थे। प्रशासन ने साल 2011 में अतिक्रमण चिह्नित किए थे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इनको हटाने का कार्य छह माह पहले शुरू किया गया था। बाद में कुंभ के चलते अभियान रोक दिया गया था। अब कुंभ निपटने पर फिर से कार्रवाई शुरू की गई है।

रविवार को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि और सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने जिलाधिकारी सी रविशंकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस से मुलाकात के दौरान मंदिरों से प्रतिमाएं हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा था। प्रतिमाएं हटाने पर सोमवार को टीम ने बैरागी कैंप पहुंचकर अतिक्रमण हटवा दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने विरोध करते हुए भाजपा सरकार पर मंदिर तुड़वाने का आरोप लगाया। वहीं, इस बारे में निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का कहना है कि कार्रवाई सरकार ने नहीं कराई है, बल्कि प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की है।