क्राइमहरिद्वार

झगड़े में फरार तीन आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार


हरिद्वार। लक्सर पुलिस ने तमंचे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल सनव्वर पुत्र छोटा नि0 खंडण्जा कुतुबपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर बनाम इरसाद पुत्र वहीद, उस्मान उर्फ झगडा पुत्र इरशाद , मुदद्सिर उर्फ अण्डा पुत्र मासूम, कलीम पुत्र मासूम, शाहरूख पुत्र यसूफ निवासीगण ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर हरिद्वार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। उक्त घटना के सफल अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर हरिद्वार के नेतृत्व मे टीम का गठन करते हुये फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी शीघ्र अतिशीघ्र करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर व सर्विलांस की मदद से नामजद उस्मान उर्फ झगडा पुत्र इरशाद, मदस्सिर उर्फ अण्डा पुत्र मासूम व इरसाद पुत्र वहीद समस्त निवासीगण ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर को खण्डंजा कुतुबपुर गांव के तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिफ्तार आरोपी उस्मान उर्फ झगडा से घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। बरामदा तमंचे के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 451/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट उस्मान उर्फ झगडा पंजीकृत किया गया। आरोपी के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर – अभि0 उस्मान उर्फ झगडा से बरामद हुआ। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, कोतवाली लक्सर व0उ0नि0 नितेश शर्मा, उ0नि0 मनोज कुमार,का0 विवेक गुसांई, मनोज कुमार, मनोज मलिक शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button