
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने मंदिर व दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चुराया गया सामान व घटनाओं में प्रयुक्त बाईक भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस के अनुसार भेल सेक्टर-3 स्थित शिव मंदिर में घुसे अज्ञात चोर दानपात्र व मंदिर के घंटे चोरी कर ले गए थे। पायल सिनेमा के पास स्थित एक खोखे को भी चोरों ने निशाना बनाया और नकदी व सामान चोरी कर लिया था। इसके अलावा ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में एक दुकान के बाहर लगी लोहे की खिड़कियां भी चोरी कर ले गए थे। तीनों घटनाओं के संबंध में मुकद्मा दर्ज कर चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टिहरी विस्थापित रपटे के पास से मोटर साईकिल सवार तीनों युवकों शिवम प्रताप निवासी भेल सेक्टर चार, आयुष व अंशु निवासी सांई मंदिर के सामने सुभाषनगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चारी किए गए पीतल के घंटे, लोहे की दो खिड़कियां के अलावा खोखे से चोरी किया गया सामान, मंदिर के दान पात्र से निकाली गयी 2295 रूपए की नकदी व घटनाओं में प्रयुक्त बाईक बरामद हुईं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीनों आरोपी बेरोजगार और स्मैक के आदि हैं तथा नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपी बाईक पर घूमकर पहले रेकी करते हैं। उसके बाद मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।