
हरिद्वार। पुलिस ने राहगीर के साथ तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी व मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एयरगन व मोटरसाईकिल भी बरामद की।
थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जमालपुर रोड़ पर चार लोगों ने मेहरबान अली निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर उनका मोबाईल फोन व 1700 रूपए लूट लिए थे। इस संबंध में मुकद्मा दर्ज करने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए खोखरा तिराहा से चार आरोपियों साकिब, अयाज, दिलशेर व अमन को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी ग्राम धनपुरा थाना पथरी के निवासी हैं। आरोपियों के पास लूटा गया मोबाइल फोन व नकदी तथा घटना में प्रयुक्त एयर गन व मोटरसाईकिल बरामद हुई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र नेगी, कांस्टेबल जयपाल सिह, हरेन्द्र सिह, पंकज देवली, सौरभ बिष्ट, बृजमोहन व विक्टेश्वर शामिल रहे।