बैरागी कैंप में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, संतों ने काटा हंगामा मीडियों कर्मियों से की अभद्रता

हरिद्वार। कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में बैरागी अखाड़ों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी और पॉकलैंड मशीनें गरजी। संतों ने अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ जमकर हंगामा काटा।

सिंचाई विभाग की टीम को भी दौड़ा दिया। जबकि एसडीएम की गाड़ी के पीछे भी संत भाग पड़े। कड़े विरोध और हंगामे के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

घटना की कवरेज करने पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों से भी संतों ने अभद्रता कर धक्का मुक्की की। सीओ सिटी ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

शनिवार को सिंचाई विभाग के अलावा उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सहित तमाम आला अधिकारी पूरे अमले के साथ बैरागी कैंप में पहुंचे। जहां बैरागी अखाड़ों की ओर से सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर किए जा रहे निर्माण पर जेसीबी व पॉकलैंड मशीन से कार्रवाई शुरू की गई तो संत धरने पर बैठ गए।

इस बीच कई संतों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। एक श्रीमहंत के इशारे पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कुछ संतों ने दौड़ा दिया। हंगामे के दौरान गाड़ी में बैठ रहे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के पीछे भी संत भागने लगे। जिसके बाद चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया। मौके पर खूब हंगामा हुआ।


सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने किसी तरह सूझबूझ दिखाते हुए मामले को शांत कराया। सीटो सिटी मोर्चा न संभालते तो बड़ी घटना हो सकती थी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने बैरागी कैंप में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।