
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता का पति ने दहेज कम लाने के लिए मारपीट कर जबरन गर्भपात करा दिया। ससुरालियों ने भी मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पूजा शर्मा निवासी जमालपुर कलां की शादी राहुल शर्मा निवासी रुड़की से विगत वर्ष फरवरी माह में हुई थी। शादी के बाद से ही पति और पति और ससुरालिये मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज कम लाने को लेकर ताने मारकर और दहेज की मांग कर बुलेट और एसी, वाशिंग मशीन के साथ ही दो लाख रुपये की रकम लाने के की मांग की। जब इसका विरोध किया तो पति राहुल ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और जबरन उसका गर्भपात करा दिया। ससुराल वालों ने भी मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद कनखल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पति राहुल शर्मा, ससुर नरेंद्र शर्मा, सास सीमा व ननद पारूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।