
हरिद्वार। कनखल में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने के मामले में पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कनखल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एसआर मेडिसिटी अस्पताल जगजीतपुर के पास एक व्यक्ति ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर कालाबाजारी कर बेचे जा रहे ऑक्सीजन फ्लो मीटर के साथ आरोपी परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी निवासी सी-1 कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि बिना मार्का व बिना रेट लिखे ऑक्सीजन फ्लो मीटर को पांच हजार रुपये में बेच रहा था। आरोपी कनखल में मेडिकल का सामान बेचने का काम करता है।