शहर की बदहाल सफाई व्यवस्थाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू के नेतृत्व में भाजपा पार्षद धरने पर बैठे

हरिद्वार। भाजपा पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल और सैनिटाइजेशन न होने का आरोप लगाते हुए नगर निगम में मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ धरना दिया। आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल उर्फ गुड्डू ने कहा कि कुंभ मेला खत्म होने के बाद से कनखल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। मेयर और नगर आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने में असफल साबित हो रहे हैं। कहा कि पिछले काफी लंबे समय से सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है। कुंभ मेला प्रारंभ होने के बाद सफाई व्यवस्था में थोड़ा सुधार आया था। लेकिन कुंभ का समापन होने के बाद से कनखल से कूड़ा ही नहीं उठ रहा है। अनिरुद्ध भाटी, प्रशांत सैनी, राजेकृष्ण शर्मा, नितिन माना शर्मा, विनीत जौली, शुभम मंदौला, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। वहीं मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए वह लगातार अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण कर रही हूं। भाजपा पार्षद जानबूझकर ये नौटंकी कर रहे हैं।