हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आए।
राज्य में जहां 5058 नए मामले सामने आए, वहीं कोरोना के कारण 64 लोगों की जान चली गई। हरिद्वार जिले में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि लगातार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। अभी हजारों लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजधानी देहरादून में 26 अप्रैल से 3 मई तक का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। अन्य जिलों में दोपहर दो बजे तक ही बाजार खोले जा रहे हैं।