हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर लगातार बढ़ती जा रही है शुक्रवार को हरिद्वार जिले में जहां 1175 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं प्रदेश में 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
आज शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना के केस राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1605 सामने आए। जबकि हरिद्वार जिले में 1175 लोग कोरोना संक्रमित हुए। वाहिम पूरे राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों में 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ रही है। हालांकि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार में प्रदेश में दोपहर दो बजे से सभी बाजार बंद करने की गाइडलाइंस जारी कर रखी है तो शाम को सात बजे से नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।