महा कुम्भ 2021हरिद्वार
हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती,8 अप्रैल को शोभायात्रा

हरिद्वार।ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज शुक्रवार को कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचेंगे।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंदसरस्वती ने बताया कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती मेरठ से चलकर शाम छ बजे कनखल स्थित आश्रम पहुंचेगें। यहां देश से विभिन्न कोनों से आए उनके भक्त स्वामी श्री का स्वागत करेंगे ।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि 8 अप्रैल को शोभायात्रा के साथ शंकराचार्य कुंभ शिविर में प्रवेश करेंगे।