श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने सफाई एवं खराब मार्गों को लेकर जताई नाराजगी:देखे वीडियो

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन संतों से मिले
हरिद्वार। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहुंचकर संतों से मुलाकात की। इस दौरान अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सफाई व्यवस्था एवं खुदे पड़े मार्गो को लेकर कमिश्नर के समक्ष नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने तत्काल समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और मार्गो की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
अखाड़ा में पहुंचकर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ दमन ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मुलाकात कर समस्याओं को लेकर वार्ता की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कमिश्नर के सामने बदहाल सफाई व्यवस्था और जगह-जगह खराब पड़ी सड़कों को होगा नाराजगी जताई श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि कुंभ में बाहर से लाखों श्रद्धालु आयेंगे। शहर में वाहन जा नहीं पायेंगे। पार्किंग तक पहुंचने वाली सड़कों की हालत खराब है। शहर की सफाई व्यवस्था भी खराब होने से जगह जगह गंदगी फैली हुई है। श्रीमहंत ने बताया कि कमिश्नर को वार्ता के दौरान सभी समस्याएं बताई गई है। कमिश्नर ने समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। वहीं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कुंभ मेले के दृष्टिगत सभी श्रद्धालुओं से बढ़ते कोरोना के चलते सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी के साथ ही मास्क के का प्रयोग करें। सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहे। श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ हो गया है। देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालु बढ़ते कोरोना को देखते हुए जरूरी सावधानी बरतें। केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भगवान महादेव और मनसा मैया की कृपा से बहुत जल्द कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। कुंभ मेला में साधु संत निरंतर कोरोना से मुक्ति के लिए तपस्या कर रहे हैं। जल्द ही कोरोना हारेगा। इस अवसर पर श्रीमहन्त रामरतन गिरि, दिनेश गिरि, अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह आदि उपस्थित थे।