महा कुम्भ 2021हरिद्वार
कुंभ: 25 साल से खड़े रहकर मौन धारण कर तपस्या कर रहे विद्यागिरी

हरिद्वार।जून अखाड़ा के संत विद्या गिरी महाराज पिछले 25 वर्ष से एक पांव पर खड़े होकर एवं मौन धारण कर तपस्या में लीन है। हरिद्वार कुंभ में पहुंचे विद्यागिरी दिगंबर कुशाल महाराज के धुना के पास तपस्या कर रहे हैं।विद्यागिरी महाराज के शिष्य सोनू यादव, देवी सिंह ने बताया कि विद्या गिरी महाराज का दिल्ली में नागेश्वर महादेव आश्रम है।

विगत 25 वर्ष से वह एक पांव पर ही खड़े रहकर और मौन धारण कर तप कर रहे हैं। भोजन प्रतिदिन नहीं करते हैं। कभी कभाक ही भोजन लेते हैं। जबकि सिर्फ 100 से 150 ग्राम दूध रोज पीते हैं। वह महाशिवरात्रि का शाही स्नान नहीं कर पाए। 12 अप्रैल से सभी शाही स्नान हरकी पैड़ी पर करेंगे। हरिद्वार में उनका चौथा कुम्भ में है। उनकी खासियत है कि महिलाओं को दूर से ही आशीर्वाद प्रदान करते हैं। महिलाओ को उनके करीब जाने की अनुमति नहीं है।