
कम्बल व्यापारी की हत्या में जीवा पेशी पर पहुंचा हरिद्वार।जिला कोर्ट परिसर में कड़ा सुरक्षा घेरा। हरिद्वार के बहुचर्चित कंबल व्यापारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में आज सुनाया जाना है फैसला। संजीव उर्फ जीवा के गुर्गों ने साल 2017 में धोखे से कंबल व्यापारी अमित उर्फ गोल्डी की हत्या कर दी थी। शूटरों को कनखल निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करनी थी। इस मामले में कुख्यात संजीव उर्फ जीवा को आज लखनऊ से पेशी पर हरिद्वार लाया गया है।