कल निकलेगी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की भव्य पेशवाई : श्रीमहंत रविंद्रपुरी

पेशवाई में बाजीराव पेशवा से महाराष्ट्र की भी दिखेगी संस्कृति
हरिद्वार। कल बुधवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी। निरंजनी अखाड़े की पेशवाई की भव्यता अलग ही नजर आएगी। क्योंकि इसमें नासिक के बैंड शोभा बढ़ाएंगे। बाजीराव पेशवा से महाराष्ट्र की जहां संस्कृति दिखेगी। वहीं उत्तराखंड की संस्कृति भी पेशवाई में नजर आएगी।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि 2010 कुंभ मेले से भी भव्य पेशवाई इस कुंभ मेले होगी। मुंबई के मशहूर बैंड के साथ ही कई बड़े जिलों के नामचीन बैंड निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के लिए मंगवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि
एसएमएजेएन पीजी कॉलेज स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की छावनी से पेशवाई बुधवार को निकाली जायेगी। पेशवाई एसएमजेएन कॉलेज से प्रारंभ की जायेगी। इसके बाद चंद्राचार्य चौक से होते हुए शंकर आश्रम से सिंहद्वार और देशरक्षक से कनखल चौक बाजार, पहाड़ी बाजार से होते हुए शंकराचार्य चौक पहुंचेंगी। यहां से तुलसी चौक होते हुए शिवमूर्ति चौक से वाल्मीकि चौक होते हुए गुजरांवाला भवन मार्ग से निरंजनी अखाड़ा की छावनी में पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक से इस बार विशेष बैंड मंगवाया गया है। इस बैंड में 50 फीसदी पुरुष और 50 फीसदी महिला हैं। इस बैंड से पेशवाई में अलग ही भव्यता दिखेगी। उन्होंने बताया कि 50 घोड़े और पांच ऊंट, एक हाथी पेशवाई में रहेगा। विधि विधान के साथ अखाड़ा से 23 मई की शुरुआत सुबह 10 बजे की जाएगी। इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत राधे गिरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत केशवपुरी, श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहंत ओमकार गिरी आदि उपस्थित रहे।