
हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार के अपर रोड बाजार में गोरक्षनाथ व्यापार मंडल द्वारा लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाजार क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ लोहड़ी जलाकर सभी ने पर्व की खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम में व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और संगठन के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर और महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि लोहड़ी पर्व आपसी भाईचारे, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराएं जीवित रहती हैं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है। उन्होंने गोरक्षनाथ व्यापार मंडल द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि व्यापार मंडल सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी जैसे पर्व नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। यह पर्व मेहनत, खुशहाली और समृद्धि का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और आमजन के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी लगातार किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर और महामंत्री अमन शर्मा ने कहा कि लोहड़ी पर्व उत्तर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सामूहिक रूप से मनाने से सामाजिक रिश्तों में मजबूती आती है और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।
जिला युवा अध्यक्ष संदीप शर्मा ने युवाओं से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और कहा कि युवा वर्ग की सहभागिता से ही समाज और संस्कृति को नई दिशा मिलती है।
इस अवसर पर गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश साहू, महामंत्री चिराग कीर्तिपाल, कोषाध्यक्ष विनीत यादव सहित अतुल चौहान, धर्मपाल खिललन, राजेंद्र जैन, संजय त्रिवाल, मोहनदास गोस्वामी, राजेश अग्रवाल, सुनील त्यागी, कृष्णलाल गुलाटी, तेजप्रकाश साहू, विकास तांत्रिवाल, राजू कोरी, महेश साहू, अजय रावल, गगन गुगनानी, रिंकू सक्सेना, मुन्ना, शोभित सिंघल, मोहनलाल, सतीश चौहान, विजय शर्मा, पवन, दिनेश, सागर सक्सेना, संजीव सक्सेना सहित अनेक व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और खुशहाली की कामना के साथ प्रसाद वितरित किया गया।



