
हरिद्वार, 28 दिसंबर 2025। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर दीपदान कर दो हिंदू युवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पार्षद सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दीपु चंद्र दास और अमृत मंडल की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया।
बांग्लादेश में हालिया घटनाओं ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया है। 18 दिसंबर को मयमनसिंह जिले में दीपु चंद्र दास की भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जलाया। इसके एक सप्ताह बाद 24 दिसंबर को राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इन घटनाओं ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
हरिद्वार के गंगा घाट पर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां गंगा में सैकड़ों दीप प्रवाहित किए। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहे अत्याचार असहनीय हैं। हमें एकजुट होकर उनकी आवाज बनना चाहिए। कार्यक्रम में अभिनव जमदग्नी, सूरज शर्मा, विशाल गौड़, पंकज जोशी, प्रमोद पाल, शोभित गुप्ता, सोनू सैनी, राजा कश्यप, श्रेष्ठ गौड़, आर्यन धस्माना, निकुंज गौड़, वंश गौड़, तनिष्क गुप्ता, अनुभव यादव, शाश्वत ध्यानी, उज्ज्वल, आदित्य रयाल और उन्नत गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने मां गंगा से प्रार्थना की कि दिवंगात आत्माओं को शांति मिले और बांग्लादेश में हिंसा थमे।


