
रामानुजन जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन
धनात्मक दृष्टिकोण व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण : प्रोफ़ेसर बत्रा
हरिद्वार 22 दिसम्बर
स्थानीय एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) कॉलेज में आज महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज के गणित विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि पैदा करना और उनकी तार्किक क्षमता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
अतिथि एवं मार्गदर्शक: आज के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा बत्रा रहीं। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस. के. बत्रा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्राचार्य प्रो. बत्रा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणित केवल किताबी विषय नहीं है, बल्कि इसे जीवन के व्यावहारिक पहलुओं और तार्किक सोच से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धनात्मक दृष्टिकोण व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण है । गणित का जोड़ (धनात्मक ) सिद्धान्त संगठन शक्ति को मज़बूत करता है।
इस अवसर पर डॉ. पद्मावती तनेजा और डॉ. विपुल अग्रवाल ने गणित के शैक्षणिक और वैज्ञानिक महत्व पर छात्र छात्राओं के साथ विस्तार से चर्चा की।
प्रतियोगिता एवं परिणाम
कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के जरिए गणितीय सिद्धांतों को प्रदर्शित किया
प्रतियोगिता में *नितिन शाह* को *प्रथम पुरस्कार*, *ओमकांत* को *द्वितीय पुरस्कार* तथा *वरुण यादव को तृतीय पुरस्कार* प्रदान किया गया। वहीं हीना त्यागी, जिया रानी, सुबोध कुमार सिंह, संस्कृति शर्मा, मानव, एवं प्रिया रघुवंशी को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ नलिनी जैन, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ विजय शर्मा, श्री वैभव बत्रा, डॉ पुनीता शर्मा, श्री प्रिंस क्षोत्रिय, रचना गोस्वामी, भूमिका शर्मा, शिवम शर्मा, आदित्य गिरि गोस्वामी, निमित बेनीवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जागृत करना तथा उनकी रचनात्मकता एवं तार्किक क्षमता को प्रोत्साहित करना था।



