Haridwar news हरिद्वार कुंभ को भव्य बनाने व्यापारियों ने लिया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का आशीर्वाद

हरिद्वार, 11 दिसंबर। आगामी हरिद्वार महाकुंभ-2025 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है। इसी कड़ी में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने बुधवार को निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
व्यापारियों ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर महंत रविंद्रपुरी को सम्मानित किया। बदले में महंतजी ने सभी को मां मनसा देवी की पवित्र चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कुंभ मेले को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिए अखाड़ा परिषद को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार कुंभ को भव्य रूप देने का निर्णय ऐतिहासिक है। प्रयागराज महाकुंभ की तरह ही महंत रविंद्रपुरी के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार कुंभ भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि कुंभ से जहां सनातन धर्म-संस्कृति का विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा, वहीं स्थानीय व्यापारियों को अपार लाभ होगा और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
महंत रविंद्रपुरी ने व्यापारियों का स्वागत करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद कुंभ की तैयारियों में दिन-रात जुटी हुई है। राज्य सरकार भी पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। कुंभ से हरिद्वार में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन से व्यापार जगत को बड़ा लाभ मिलेगा। सभी के सहयोग से यह कुंभ ऐतिहासिक और दिव्य बनेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, महामंत्री आदेश मारवाड़ी, अश्वनी शर्मा, योगेश भारद्वाज, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, विमल सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित अनेक प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।



