
हरिद्वार, 01 दिसंबर 2025
थाना सिडकुल क्षेत्र में सरेआम सड़क पर हो-हल्ला और हुड़दंग मचाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये लोग शराब के नशे में धुत होकर राहगीरों को परेशान कर रहे थे तथा विरोध करने पर अभद्रता पर उतर आए थे।
घटना रविवार देर रात की है जब ब्रह्मपुरी रावली महदूद क्षेत्र में दीपक (23), चन्द्रपाल (30) और संदीप (40) नामक तीन व्यक्ति नशे की हालत में सड़क पर चिल्ला रहे थे और आने-जाने वालों को गालियाँ दे रहे थे। राहगीरों ने जब इसका विरोध किया तो तीनों ने मारपीट पर उतारू होने की धमकी दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया और लोग दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सिडकुल पुलिस टीम ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने। आखिरकार सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल रोहित कुमार व विजयेंद्र की टीम ने तीनों को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके


