मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 2027 का कुंभ होगा भव्य और दिव्य : महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी

विजय सुब्रह्मण्यम/राजीव कुमार
हरिद्वार। भारत माता मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने आगामी 2027 कुंभ मेले को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल, दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में यह कुंभ मेले का आयोजन भव्यता और दिव्यता का नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी तैयारियाँ हरिद्वार की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक छवि को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगी और देश-दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगी।
स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के प्रयासों से सभी अखाड़ों में अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिल रही है। हाल ही में घोषित कुंभ की तिथियों के अवसर पर भी सभी अखाड़े एक मत होकर मुख्यमंत्री धामी के साथ खड़े दिखाई दिए, जो आने वाले आयोजन की मजबूत तैयारी का प्रमाण है।
उन्होंने संत सनातन संस्कृति मेले की अवधारणा को सनातन धर्म की गौरवशाली परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन बताया। उनके अनुसार, यह मेला न केवल सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर को संरक्षित करता है, बल्कि समाज को नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का माध्यम भी है। कुंभ मेले के दौरान होने वाले विभिन्न संत समागम विश्व के सामने भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सनातन संस्कृति की उज्ज्वल छवि प्रस्तुत करते हैं।
महामंडलेश्वर ने कहा कि संत समाज सदैव राष्ट्र के नैतिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है और आगामी कुंभ में भी उनकी उपस्थिति आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन, साधु-संतों और श्रद्धालुओं के सहयोग से 2027 का कुंभ ऐतिहासिक स्वरूप ग्रहण करेगा।
अंत में उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने और सनातन संस्कृति के संदेश को विश्वभर में प्रसारित करने में योगदान दें।



